झुंझुनूताजा खबर

राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ झुंझुनू ने सौपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

झुंझुनू, राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ जिला शाखा झुंझुनूं के द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव व पशुपालन मंत्री एवं निदेशक पशुपालन विभाग के नाम ज्ञापन दिया गया। पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री अनिल बाडेटिया व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि निदेशालय पशुपालन विभाग द्वारा दुर्भावनावश पशुधन निरीक्षको को लक्षित कर निलंबित किया जा रहा है कार्यस्थल पर उपस्थित अथवा 5से 10 मिनट विलंब होने पर बगैर सुनवाई के निलंबित किया जा रहा है जो प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के विपरीत है।निलंबन से कार्मिक को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है एवं सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है।

विभाग द्वारा AMS मोबाइल ऐप के माध्यम से दैनिक उपस्थिति दर्ज करने की योजना लागू की गई थी जो अनुचित व विभाग की कार्य प्रकृति के अनुसार अव्यावहारिक थी। वर्तमान में प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है कार्मिकों के उच्च न्यायालय की शरण में जाने की वजह से बदले की भावना से कार्यवाही की जा रही है। विभाग की दमनात्मक कार्यवाही से प्रदेश के समस्त कार्मिकों में आक्रोश व्याप्त है। विभाग में भय का वातावरण तैयार किया जा रहा है।
संघ ने ज्ञापन में मांग की है कि विगत दिवसों में दुर्भावनावश किए गए समस्त निलंबन आदेश निरस्त किए जाएं अन्यथा संघ को राज्यव्यापी आंदोलन का निर्णय लेना पड़ेगा। जिससे विभाग द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावित होगी , पशुपालकों को होने वाली सुविधा के लिए समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी।ज्ञापन देने वालों में गुमानसिंह उपाध्यक्ष सयुक्त कर्मचारी महासंघ झुंझुनूं ,सतीश कुमार यादव,प्रमोद कुमार,दीपचंद,मुकेश कुमार,रामकरण,राजेंद्र, राकेश कुमार,जिलामंत्री बनवारीलाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button