
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भारतीय जनता पार्टी गोरीसर मंडल अध्यक्ष सुशील इंदौरिया और जिला प्रतिनिधि स्वरूप सिंह राठौड़ सेहला ने मंडल कार्यक्रता संपर्क अभियान के तहत ग्राम मोलीसर छोटा में कार्यक्रताओं से संवाद किया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा जिला प्रतिनिधि स्वरूप सिंह राठौड व मंडल अध्यक्ष सुशील इंदौरिया का भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे स्वरूप सिंह राठौड़ ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल जी के नेतृत्व में हमारी राज्यसरकार ने छोटे बच्चों के समुचित विकास का पूरा ख्याल रखते हुवे आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के पोषण के लिए सप्ताह में पाँच दिन दूध पिलाया जाये यह सुनिश्चित किया है साथ ही गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले दस लाख नये परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित करने के लिए खाद्य सुरक्षा पोर्टल को फिर से खोला है मंडल अध्यक्ष सुशील इंदौरिया ने कहा कि कमजोर आय वाले बुजुर्ग पुरुषों व महिलाओं विधाओं के लिए प्रतिमाह बारह सो पचास रुपये की पेंशन स्कीम के साथ सत्तर साल से ऊपर के बुजुर्गों को घर बैठे दवाई उपलब्ध करवाई जाए ऐसा नवाचार भाजपा नीत राज्यसरकार ने किया है। इस अवसर पर बुथअध्यक्ष रवींद्र सिंह मगन कंवर मदन लाल महर्षि भादर सिंह राकेश गिवारिया लाधू सिंह विजय सिंह ओंमप्रकाश मेघवाल बिशनलाल गिवारिया कानसिंह धर्मेंद्र सिंह पृथ्वी सिंह रिधिका कंवर आदि उपस्थित रहे।