ताजा खबरसीकर

स्वीकृत सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन

डीवाईएफआई ने दिया

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] नोजवान सभा के नेता भरतवीर ढाका ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 52 से लेकर जाजोद ग्राम तक स्वीकृत सड़क जो एमडीआर के तहत बननी थी,जो पिछले2 साल से कम्पनी की मनमर्जी के चलते अटकी पड़ी है । उक्त रस्ते पर 20 -25 गाँवो के लोगो का आवागमन हैं तथा काफी समय से इसकी मांग थी लेकिन सड़क स्वीकृत होने के बावजूद ठेकेदार द्वारा पुरानी सड़क को तोड़कर उसपर कंक्रीट डाल दी गई और डामरीकरण का काम अभी भी काफि समय से अधूरा पड़ा है इस रस्ते पर बाइक सवार ओर छोटे वाहनों का चलना बेहद ही नुकसानदेह हो रहा है तथा हादसे बढ़ रहे हैं । ज्ञापन में बताया कि लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं । उक्त मांग को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई । जिला कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल को इस मामले में सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देशित कर जल्दी समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया ।

Related Articles

Back to top button