
मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के तत्वाधान में हो रहे हैं विभिन्न धार्मिक आयोजन
उदयपुरवाटी, निकटवर्ती सकराय धाम शाकंभरी की पहाड़ियों में स्थित मां शाकंभरी परिसर में दो दिवसीय फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार 6 मार्च से महंत दयनाथ महाराज के सानिध्य में शुरू हुआ। इस दौरान गुरुवार सुबह से ही मंगल पाठ, भजन उत्सव, चुनरी उत्सव, मेहंदी उत्सव, मैया का खजाना, फूलों की होली, महाप्रसाद आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान विशेष प्रस्तुति गुजरात के अहमदाबाद से प्रसिद्ध मंगल पाठ वाचक दिनेश सुरोलिया, अंजली सुरोलिया, पंकज जोशी के द्वारा दी गई। शाम 7:15 बजे से चंग धमाल गायक कलाकार संतलाल एंड पार्टी के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। शुक्रवार 7 मार्च 2025 अष्टमी के दिन सुबह मैया को शिरापुरी का भोग लगाकर कन्या पूजन किया जाएगा। इसके पश्चात उदयपुरवाटी जांगिड़ कॉलोनी से सकराय धाम मां शाकंभरी तक 101 ध्वज श्रद्धालु अपने हाथों में लेकर नाचते, गाते ध्वज यात्रा में पैदल पहुंचकर मां शाकंभरी को अर्पित करेंगे। इसके पश्चात सभी श्रद्धालु भंडारे में प्रसादी ग्रहण करेंगे। शाकंभरी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि फागोत्सव में राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों सहित विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेश धानुका, सचिव सुभाष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप रामुका, तिरुपति बालाजी मंदिर महंत रामनारायण त्यागी, अयोध्या से महंत नारायण दास महाराज, विश्व हिन्दू परिषद के विभाग प्रमुख सतीश मिश्रा, महावीर सैनी, किशन रामुका, मदनलाल सैनी, डॉक्टर संदीप गुप्ता, ललित जोशी, उमा शंकर, महैश बासोतिया, बाबा अशोक सैनी, पवन पुजारी, सुनील, सुशील रामुका, सुधीर, विक्रम शर्मा, गणेश स्वामी सहित अन्य राज्यों से राजेश निशा धानुका, बालकिशन कमलेश धानुका, सुभाष सुनीता अग्रवाल, अरुण किरण ढ़ंढारिया, महावीर मोनिका अग्रवाल, संजय शिल्पी साह, मोहन अनीता चौधरी, विष्णु रितु मितल आदि ने अन्य राज्य से आकर कार्यक्रम में शिरकत किया।