
चिड़ावा, राष्ट्रीय जाट महासंघ की खुडोत गांव में महेंद्र सिंह मिठारवाल की अध्यक्षता में सामाजिक कुरुतियों पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने ग्रामीणों की मौजूदगी में शादियों में कपड़े बेस का लेन-देन बन्द करने और मृत्यु भोज पर किसी भी प्रकार का लेन-देन नही करने का प्रस्ताव रखा। मौके पर मौजूद पंचायत समिति सदस्य भरत सिंह रेपस्वाल व प्रिंसिपल सुभाष नेहरा ने इस प्रस्ताव को लागू करने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर समाजसेवी धर्मपाल मिठारवाल, सुबेदार प्रदीप नेहरा, मोहरसिंह, दयानंद, राजेन्द्र नेहरा, मिर सिंह, अशोक रेपस्वाल, बाबूलाल मिठारवाल, अशोक रेपस्वाल व गुगनराम ने इस प्रस्ताव को सर्वसहमति से पास कर धरातल पर लागू करने के लिए कठोर कदम उठाने का आश्वासन दिया।