चुरूताजा खबर

सभी जिलेवासी धार्मिक सद्भाव के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाएं त्योहार – जिला कलक्टर

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में होली पर्व पर शांति व कानून व्यवस्थाओं को लेकर की चर्चा,

एसपी जय यादव, एडीएम अर्पिता सोनी, एएसपी लोकेंद्र दादरवाल सहित अधिकारी व सीएलजी सदस्य रहे मौजूद, एसपी यादव ने कहा-चूरू का भाईचारा एक मिसाल, यह मिसाल कायम रखें

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में होली पर्व पर शांति व कानून व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर एसपी जय यादव, एडीएम अर्पिता सोनी, एएसपी लोकेंद्र दादरवाल सहित अधिकारी व सीएलजी सदस्य भी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि सभी जिलेवासी धार्मिक सदभाव के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं। जिले में अमन – चैन, सद्भाव व सांझी संस्कृति के साथ सभी त्यौहार मनाए जाते है। जिले की परंपराएं अपनी अनूठी पहचान रखती है। सभी के सहयोग से हम अपने पवोर्ं व त्योहारों को मिल- जुलकर मनाएं और एक -दूसरे की खुशियों में भागीदारी निभाएं।

उन्होंने कहा कि हाल ही में होली, ईद, रामनवमी, हिन्दू नववर्ष आदि त्योहार है। हम सभी के समन्वित प्रयासों से हम अपने त्योहारों की खुशियों को बढ़ाएं। त्योहारों के दौरान कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सामाजिक संस्थाओं का अपेक्षित सहयोग मिले। प्रशासन द्वारा समुचित दिशा – निर्देश भी जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि हम किसी भी प्रकार की भ्रामकता से बचें व परिवेश के लोगों को भी जागरूक करें। इसी के साथ सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी निगरानी रखें और माहौल करने वाली गतिविधियों की सूचना दें। इसी के साथ विभिन्न आयोजनों में स्वयंसेवक नियुक्त करते हुए अच्छे वातावरण में सफल आयोजन सुनिश्चित करें। हमारा देश विविधताओं वाला देश है। हम सभी संविधान के नियमों तथा अपने मौलिक व नैतिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए हर्षोल्लास से त्योहार मनाएं।

एसपी जय यादव ने कहा कि चूरू का आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द्र हमेशा से एक मिसाल रहा है। हमारी यह कोशिश रहनी चाहिए कि चूरू की यही पहचान कायम रहे और हम लोग परस्पर मेल-मिलाप और सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ सभी धर्मों के त्योहार मनाते रहें।

जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, जिलेभर से आए विभिन्न धर्मावलंबियों से विचार-विमर्श करते हुए एसपी यादव ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से पहले भी यहां किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई। हमें आगे भी इसी समझ का परिचय देना है। उन्होंने कहा कि यह जोरदार बात यहां देखने को मिलती है कि एक-दूसरे धर्मों के त्योहारों में सभी लोग उत्साह के साथ शरीक होते हैं। उन्होने कहा कि हम सभी को इस बात के लिए कोशिश करनी चाहिए कि कोई आसामाजिक तत्व इस सौहार्द्र को कभी बिगाड़ नहीं पाए और यह आपसी भाईचारे की मिसाल हमेशा कायम रहे। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजक प्रशासन व पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

आपत्तिजनक पोस्ट की दें पुलिस को जानकारी

पुलिस अधीक्षक यादव ने कहा कि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट आदि के बारे में तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचित करें, संबंधित पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सभी सदस्यों के सुझावों पर काम किया जाएगा। आसामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी लोग अपने आसपास के युवाओं की गतिविधियों पर नजर व नियंत्रण रखें और उन्हें किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि में शामिल नहीं रहने के लिए कहें। गलत सूचनाओं, संदेशों, पोस्ट को फॉरवर्ड नहीं करें। किसी भी परिस्थिति में शांति एवं धैर्य बनाए रखें। उन्होंने कहा कि हमारी सारी व्यवस्थाएं आमजन की सुविधा के लिए ही है।

इस दौरान मौजूद समिति सदस्यों ने आश्वस्त किया कि चूरू का आपसी भाईचारा हमेशा बना रहेगा। सुजानगढ़ के श्याम स्वर्णकार ने कहा कि प्रशासन का सहयोग करते हुए हम सभी को मिलकर और जागरुक रहकर सारी व्यवस्थाएं और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। सदस्यों ने पुलिस गश्त, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने, केमिकलयुक्त रंगों की रोकथाम सहित सुझाव दिए, जिस पर जिला कलक्टर ने प्रशासन व आमजन के समन्वित सहयोग से सकारात्मक रहते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की बात कही।

बैठक में जिलेभर से आए प्रतिनिधियों ने शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

घायलों को अस्पताल पहुंचाएं, करेंगे सम्मानित

जिला कलक्टर सुराणा व एसपी यादव ने उपस्थित सभी सदस्यों को मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर राज्य सरकार द्वारा सम्मान स्वरूप 10 हजार रुपए की राशि देय है। इसी के साथ जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले भले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाना हमारा नैतिक दायित्व भी बनता है। हम सभी अपनी प्रतिबद्धता रखें तथा परिवेश के लोगों को भी जागरूक करें। एसपी यादव ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले भले व्यक्तियों से पुलिस द्वारा किसी प्रकार की पूछताछ नहीं की जाएगी।

मौजूद रहे अधिकारी और शांति समिति सदस्य

इस दौरान एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, मुहर्रम कमेटी के मोहम्मद अली, शहर काजी मोहम्मद आरिफ, यशोदानंदन पुजारी, लादुसिंह राव, ज्योति सरावगी, सतबाला रोहिला, पवन कुमार टेलर, हनुमान सिंह, हेमराज, यासीन चौहान, मोहनलाल, रफीक मोहम्मद, देवेन्द्र सिंह, जब्बार, सत्यनारायण व्यास, वीर बहादुर सिंह, प्रकाशचंद सोनी, सत्तार खां सहित शांति समिति सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे

Related Articles

Back to top button