चुरूताजा खबर

समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण से आमजन को संतुष्ट करें अधिकारी – जिला कलक्टर

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को जिले के रतनगढ़ उपखंड की सांगासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आईटी सेंटर में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी आमजन की समस्याओं को सुनकर त्वरित व समुचित निस्तारण से उन्हें संतुष्ट करें। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आमजन की समस्याओं के लिए गंभीर है। प्रदेश स्तर से जनसुनवाई प्रकरणों की नियमित समीक्षा की जाती है। इसलिए अधिकारी, कर्मचारी आमजन की समस्याओं के निस्तारण में संवेदनशीलता बरतें तथा यथाशीघ्र निस्तारण करें।

उन्होंने कहा कि आमजन को आवश्यक सेवाओं को लेकर अनावश्यक परेशानी न हो। आमजन से शिकायत प्राप्त होने पर उन्हें तुरंत रिस्पॉन्स मिले और प्राप्त प्रकरणों में संबंधित अधिकारी समुचित कार्यवाही कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने बिजली के खंभों में करंट आने, ढाणियों में बिजली कनेक्शन नहीं होने के प्रकरण रखे, जिस पर जिला कलक्टर ने डिस्कॉम अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आमजन ने पीएम आवास योजना में आवास स्वीकृति जारी करवाने के परिवाद रखे, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों से आवेदन करवाने व आवास सेंक्शन करने आदि की कार्यवाही करने की बात कही। युवाओं ने खेल मैदान में रनिंग ट्रेक बनवाने का आग्रह किया, जिस पर जिला कलक्टर ने ग्रामीण विकास से जुड़े अधिकारियों को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ग्रामीणों ने आबादी विस्तार व कटानी रास्तों को दर्ज करने बाबत परिवाद रखे, जिस पर जिला कलक्टर ने समुचित कार्यवाही की बात कही।

सरपंच हरिप्रसाद दायमा ने ग्राम पंचायत में व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

एसडीएम रामकुमार वर्मा ने सभी अधिकारियों को प्रकरणों में समुचित कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस दौरान तहसीलदार सज्जन कुमार लाटा, विकास अधिकारी जगदीश व्यास सहित सानिवि, डिस्कॉम व अन्य सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

आंगनबाड़ी केन्द्र का किया अवलोकन, गर्म पोषाहार खाकर जांची गुणवत्ता

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने सांगासर मुख्यालय पर ही स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र प्रथम का अवलोकन किया और केन्द्र पर बच्चों को परोसे जाने वाले गर्म पोषाहार की गुणवत्ता जांची। उन्होंने कहा कि बच्चों को केन्द्र पर उमंग, किलकारी व तरंग आदि पुस्तकें नियमित रूप से पढ़ाएं। बच्चों में शुरूआत से ही पुस्तकें पढ़ने की आदत विकसित करें। जिला कलक्टर ने केन्द्र पर आने वाले बच्चों का कद व वजन मापा और पोषाहार खाकर गुणवत्ता जांची और गुणवत्ता मेंटेंन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने प्रस्तावित डब्ल्यूएसपी निर्माण कार्य के लिए चिन्हित स्थान का भी निरीक्षण किया और कार्य प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button