चुरूताजा खबर

बन्द पड़े ड्रेनेज का कार्य पुनः शुरू करने के लिए धरना शुरू

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे में देराजसर रोड़ पर सराफ वेल के पास बन्द पड़े ड्रेनेज का कार्य पुनः शुरू करने के लिए मोहल्ले वासियों की ओर से, आरयूआईडीपी के अधिकारियों को बारम्बार निवेदन करने व एसडीएम को बार बार ज्ञापन देने के बाद भी ड्रेनेज का कार्य शुरू नही करने पर मोहल्ले वासियो ने बुधवार सुबह ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजेंद्र बबेरवाल के नेतृत्व में सराफ वेल के पास धरना शुरू किया गया। विधायक पूसाराम गोदारा धरना स्थल पहुंचे, ओर ड्रेनेज का कार्य कर रही निजी कंपनी के अधिकारी व आरयूआईडीपी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। और यहां ड्रेनेज का कार्य अधूरा छोड़ने पर आरयूआईडीपी के अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि ,रतनगढ़ कस्बे में चल रही सीवरेज व ड्रेनेज के कार्य की समय सीमा अवधि पहले ही खत्म हो चुकी थी। इसको लेकर उन्होंने विधानसभा में भी मुद्दा उठाया था। जिस पर सम्बंधित सीमा अवधि बढ़ाते हुए जल्द कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया था। वार्ता के दौरान आरयूआईडीपी के अधिकारियों ने अगले एक सप्ताह में बन्द पड़े ड्रेनेज के कार्य को पुनः शुरू करने का आश्वासन दिया। जिस पर विधायक ने कहा कि अगर अगले एक सप्ताह में यंहा ड्रेनेज का कार्य शुरू नही किया गया, और मोहल्ले वासी पानी निकासी की समस्या से परेशान होते है। तो वो ड्रेनेज व सीवरेज का कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों को भी परेशान कर देंगे। उसके बाद देर शाम धरना समाप्त कर दिया गया। इस दौरान नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष लालचंद प्रजापत, पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष अरविंद चाकलान, पूर्व प्रधान गिरधारी लाल बांगड़वा, कांग्रेस नेता निरंजन तामडायत सहित मोहल्ले के दर्जनो महिला पुरूष मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button