ताजा खबरसीकर

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े कल कटराथल सीकर आएंगे

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे 28 मार्च 2025 शुक्रवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय आएंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा प्रात:9.30 बजे प्रस्थान कर प्रात:11.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय सीकर के विश्वविद्यालय परिसर में आयेंगे और प्रात:11.45 बजे अतिथि गृह, ज्ञान अनुसंधान केंद्र, पुस्तकालय, प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन करेंगे।

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे दोपहर 12.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय सीकर द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेंगें। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे अपराह्न 3.45 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय सीकर द्वारा आयोजित नागरिक सम्मान समारोह में भाग लेंगे। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सीकर से सायं 4.50 बजे जयपुर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान कर जायेंगे।

Related Articles

Back to top button