
एसबीआई बैंक से रामजीवन शाह के घर तक बनी सीमेंट सीसी सड़क का किया लोकार्पण
उदयपुरवाटी, नगर पालिका में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने सीमेंट से बनी सीसी सड़क का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा, संतोष जांगिड़, बबीता राठी, महेश सैनी, पवन साह थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि हार जीत सिक्के के दो पहलू है, जो कोई मायने नहीं रखता, लेकिन पालिका क्षेत्र में 2013 से 18 के बीच भी विकास कार्य करवाए थे, आज भी विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की किसी भी व्यक्ति को कोई कमी महसूस नहीं होने दूंगा। नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी सभी का आभार व्यक्त किया। लोकार्पण के दौरान पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का माला व साफा पहनाकर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान पार्षद घनश्याम स्वामी, तेजस छिपा, राधेश्याम रचेता, दिनेश सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गीदा राम सैनी, महेश कुमार सैनी, झाबरमल सैनी, कुलदीप कटारिया, सुरेश चौधरी, गिरधारी लाल राठी, पवन कुमावत, अमित सैनी, सुनील सैनी, द्वारका प्रसाद असवाल, द्वारका प्रसाद जांगिड़, महेश, ताराचंद मित्तल, महेश खेराड़ी, नूर मोहम्मद तेली, शंकर दास खंडेश्वर धाम, बाबा अशोक सैनी, सरदार मल गुर्जर, रोहिताश गुर्जर, गोमाराम कसाणा, ओंकारमल गुर्जर, हर्षाराम सैनी, धनाराम सैनी, महावीर अग्रवाल, राजेंद्र शाह, बाबूलाल सैनी, ललित सोनी, बृजलाल शर्मा, चोरे लाल सैनी, रामस्वरूप शर्मा, जगदीश सैनी, कैलाश कुमावत, सांवरमल सैनी, बलराम खेराड़ी सहित मोजूद रहे।