चुरूताजा खबर

महंगी पड़ी निर्वाचन कार्य में लापरवाही

चूरू में कनिष्ठ सहायक को 17 सीसीए नोटिस

लोकसभा आम चुनाव अंतर्गत निर्वाचन कार्य में लापरवाही जिला परिषद के एक कनिष्ठ सहायक को महंगी पड़ गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर संदेश नायक ने कनिष्ठ सहायक राजपाल राठौड़ को 17 सीसीए चार्जशीट जारी की है। एडीएम रामरतन सौंकरिया ने बताया कि जिला परिषद (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) में पदस्थापित कनिष्ठ सहायक राजपाल राठौड़ को लोकसभा आम चुनाव में मतदान अधिकारी प्रथम नियुक्त किया गया था लेकिन वह 8 अप्रैल को आयोजित अपने प्रथम प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं हुआ। इस पर उसे जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कनिष्ठ सहायक ने न केवल नोटिस लेने से इनकार किया, अपितु नोटिस लेकर गए कार्मिक से भी दुर्व्यवहार किया। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने कनिष्ठ सहायक राजपाल राठौड़ को 17 सीसीए चार्जशीट जारी की है। एडीएम रामरतन सौंकरिया ने बताया कि सभी कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button