कोरोना के दौरान की गई कर्तव्यनिष्ठ सेवा के लिए
उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) चिराना जन्म स्थली तथा इंद्रपुरा आयुर्वेद औषधालय में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी पद पर कार्यरत डॉ. राजेंद्र कुमावत को पीएचसी स्टाफ द्वारा कोरोना के दौरान की गई कर्तव्यनिष्ठ सेवा व घर वापसी पर उनको माल्यार्पण कर व शोल ओढ़ाकर शानदार विदाई दी गई। संकट की इस घड़ी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर आयुर्वेद विभाग ने सेवाएं दी थी। अब उन्हें अपने मूल पदस्थापन पर भेजकर यहां से आज कार्यमुक्त किया गया है। लंबे समय बाद अपने स्थान पर आयुर्वेद कर्मियों में खुशी इस बात की है कि अब वे लॉक डाउन से बंद पड़े अपने हॉस्पिटल्स को संभालेंगे और इस चीनी वायरस के कारण उपजे हालातो में आयुर्वेद की दवा देकर इम्यूनिटी बढाने का काम करेगे, आयुर्वेद की चिकित्सा का लाभ ग्रामीणों को देंगे। विदाई के दौरान पीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीलम चौधरी, मेल नर्स ओम प्रकाश जाखड़, फार्मासिस्ट सुभाष सैनी, एएनएम आशा, सविता, सरिता सहित पीएचसी स्टाफ मौजूद था।