सैनिकों को जन जागरूकता अभियान से जोड़ने पर की चर्चा
सीकर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मंगलवार को वीड़ियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सैनिक कल्याण समिति के साथ बैठक कर पूर्व सैनिकाें द्वारा कोरोना से जंग में दिए गए योगदान तथा पूर्व सैनिकों को जन जागरूकता अभियान से जोड़ने पर चर्चा की। उन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आवश्यक फीड बैक भी मांगा। वी.सी में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताया कि पूर्व सैनिकों ने कोविड़-19 महामारी में नीमकाथाना के कपिल अस्पताल में वॉलियन्टर के रूप में अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करते हुए अस्पताल की व्यवस्थाएं सुचारू बनाने में अपना सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि समस्त पूर्व सैनिकों को एक वाटसप ग्रुप बनाया गया है जिसमें पूर्व सैनिकों को सैनिक कल्याण विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने की जानकारी पहुंचाने के साथ ही कोरोना जागरूकता के लिए मॉस्क लगाने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने, सामाजिक दूरी बनाये रखने, कोरोना से डरने नहीं तथा बचाव ही उपचार है कि जानकारी दी जा रही है। वीसी में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, सहित जिला सैनिक कल्याण समिति के पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।