रींगस में
रींगस, [अरविन्द कुमार ] रींगस कस्बे के पीएनबी बैंक के सामने स्थित श्री रतन चाइल्ड एंड जनरल हॉस्पिटल के प्रथम स्थापना दिवस पर युवाओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए 142 यूनिट रक्तदान किया गया। हॉस्पिटल के प्रभारी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष कौशिक ने बताया कि हॉस्पिटल की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में कस्बे के जनप्रतिनिधियों सहित युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 142 यूनिट रक्तदान किया। शिविर में रक्त संग्रहण का कार्य गुरुकुल ब्लड बैंक के द्वारा किया गया। रक्त दाताओं को हॉस्पिटल प्रशासक के द्वारा दीवार घड़ी व प्रशस्ति पत्र सहित पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए औषधीय गुणों से युक्त करंज का पौधा भेंट किया गया। गौरतलब है कि श्री रतन चाइल्ड हॉस्पिटल में नवजात शिशु एवं बच्चों की बीमारियों का इलाज, सभी मौसमीं एवं सामान्य बीमारियों का इलाज, एनआईसीयू की सुविधा सहित सभी प्रकार के टीकाकरण उपलब्ध है। शिविर के दौरान दीपक शर्मा, आशुतोष शर्मा, ब्राह्मण महासभा समिति अध्यक्ष गोविंद शर्मा, डॉ प्रकाश, भामाशाह अशोक डाकवाला, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण सारस्वत, पार्षद अमित शर्मा, विष्णु गंगावत, अशोक कुमावत, मदन लाल जाखड़, दीपक कुमावत, वंशिका डायग्नोस्टिक के डायरेक्टर मुकेश निठारवाल, मोतीलाल कुमावत, योगेश कुमावत, शिवसेना पदाधिकारी विजेंद्र तिवाड़ी, शीतल शर्मा, सुवालाल शर्मा आदि मौजूद थे।