दांतारामगढ़ थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] होली के त्यौहार के उपलक्ष में दांतारामगढ़ पुलिस थाने में बुधवार को सीएलजी सदस्यों एवं शांति समिति के सदस्यों की बैठक थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने उपस्थित सभी सदस्यों से होली और धुलंडी का त्योहार शांति और सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। थानाधिकारी कडवासरा ने कहा कि होली प्रेम और भाईचारे का त्यौहार है इसलिए सभी को मिलकर शांतिपूर्ण रूप से रंगो के इस त्योहर को उत्साह उमंग के साथ मनाएं। बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने दांता कस्बे में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर भी थानाधिकारी से चर्चा की और समस्या के समाधान की मांग की। बैठक के दौरान एएसआई ताराचंद यादव, दांता चौकी इंचार्ज एएसआई रघुनाथ प्रसाद, खाचरियावास चौकी इंचार्ज बनवारी लाल, भंवरलाल चेजारा, पवन कुमार शर्मा कपड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष दांता, विनोद खेतान कपड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगढ़, गौशाला अध्यक्ष शंकरलाल मोहनपुरिया, किशनाराम यादव, माधो प्रसाद शर्मा, दानाराम सेवदा सहित सीएलजी सदस्य एवं शांति समिति के सदस्यों सहित पूरा पुलिस थाना स्टाफ मौजूद रहा।