डॉ अर्चना शर्मा आत्महत्या मामले में थमने का नाम नहीं ले रहा आक्रोश
झुंझुनू में चिकित्सकों ने कल से अनिश्चित काल के लिए कार्य बहिष्कार करने की घोषणा की
शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद स्मारक से गांधी पार्क तक निकाला कैंडल मार्च
झुंझुनू, दौसा के लालसोट की महिला चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा की आत्महत्या के मामले को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। चिकित्सकों में इस घटना को लेकर लगातार आक्रोश देखा जा रहा है। इसी क्रम में आज झुंझुनू में आईएमए, उपचार एवं अरिस्दा के संयुक्त आह्वान पर दूसरे दिन भी चिकित्सा सेवाएं पूर्णता बंद रही। वही शाम को जिले के चिकित्सकों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके पश्चात चिकित्सकों ने शहीद स्मारक से गांधी पार्क तक कैंडल मार्च निकाला। चिकित्सकों की सरकार से मांग है कि डॉ अर्चना शर्मा व डॉक्टर सुनीत उपाध्याय पर धारा 302 लगाने वाले पुलिस ऑफिसर को बर्खास्त किया जाए तथा इन पर डॉ अर्चना शर्मा को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने का मुकदमा भी दर्ज हो। साथ ही वे असामाजिक तत्व, पत्रकार एवं स्थानीय नेता जो प्रसूता के परिजनों को जाकर मृत शरीर को वापस अस्पताल लाए। उनकी पहचान होकर गिरफ्तारी की जाए। पुलिस प्रशासन द्वारा की गई असंवेदनशील एवं गैर कानूनी कार्रवाई को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के उच्च अधिकारियों को निलंबित किया जाए। साथ ही चिकित्सकों की मांग है कि चिकित्सा कर्मियों के विरुद्ध दर्ज होने वाले मामलों में जैकब मैथ्यू केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना कर नई sop जारी की जाए। वही कल से झुंझुनू में चिकित्सकों ने अनिश्चित काल के लिए कार्य बहिष्कार करने की घोषणा भी की है।