चुरूताजा खबर

65 वर्ष पुरानी जमीन का हुआ विभाजन

शिविर का मिला लाभ

चूरू, प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत हो रहे फॉलोअप शिविरों का भी लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है। मुख्य शिविरों में किसी वजह से काम नहीं करवा सके ग्रामीण अब इन शिविरों में लाभान्वित हो रहे हैं। सोमवार को सुजानगढ़ के बड़ावर में आयोजित शिविर में ऎसे ही एक प्रकरण में 65 वर्ष से संयुक्त खाते में चल रहे जमीन का 24 खातेदारों में सह विभाजन कर राहत प्रदान की गई। शिविर प्रभारी सुजानगढ़ एसडीएम मूलचंद लूणियां ने बताया कि भानीसर तेजसिंहोतान के निवासी नारायण सिंह,रामसिंह, बीरबल सिंह, उच्छव कंवर, गजराज सिंह, रघुवीर सिंह, महेश सिंह, संतोष कंवर, पवन कंवर, भंवरी कंवर, मदन सिंह, मोहन सिंह, अर्जुनसिंह, गजेंद्र सिंह, दीपा कंवर, गुड्डू कंवर, कमला कंवर, महावीर सिंह, धर्म सिंह, सुमित्र, सरोज, मंजू, दुर्गा और केशर कंवर वगेरह कैंप में उपस्थित आए और खाता विभाजन के लिए आवेदन किया। कैंप में सहमति विभाजन प्रस्ताव द्वारा 65 वर्ष से संयुक्त खाते में चल रहे पुश्तैनी 80 बीघा कृषि भूमि का 24 सह खातेदारों में अलग-अलग नक्शा बनाकर खाता विभाजन किया गया और पृथक-पृथक जमाबंदी वितरित की गई। विभाजन उपरांत उपस्थित सभी खातेदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे कि वर्षो पुराने खाते का विभाजन हो गया। सभी उपस्थित 24 खातेदारों ने एसडीएम मूलचंद लूणिया, कार्यवाहक तहसीलदार हेतराम सारण एवं पंचायत समिति सदस्य दीवानसिंह भानिसरिया का आभार जताया। एसडीएम लूणियां ने बताया कि सोमवार को हुए फॉलोअप शिविर में 10 राजस्व खाता विभाजन, 51 राजस्व खाता दुरस्तीकरण, 30 आबादी भूमि पट्टा वितरण, 40 प्रधानमंत्री आवास योजना, 88 शौचालय निर्माण, 59 जन्म प्रमाण पत्र, 27 मनरेगा जॉब कार्ड, 12 मृत्यु प्रमाण पत्र, 10 विवाह प्रमाण पत्र के प्रकरणों का निस्तारण हुआ।

Related Articles

Back to top button