मणि विहार के नागरिकों ने सड़क निर्माण के लिए जिला कलेक्टर से लगाई गुहार
झुंझुनूं, शहर के वार्ड नंबर 57 स्थित मणि विहार कॉलोनी मे टूटी सड़क, वर्षा से भरे गंदे पानी व सड़क निर्माण आदि समस्याओं को लेकर कॉलोनी निवासियों ने भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी को मिलकर ज्ञापन सौंपा। भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने कहा कि शहर के विभिन्न वार्डों में वर्षा के पानी ने नगर परिषद प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के बोर्ड में शहर के किसी भी वार्ड में विकास का कार्य नहीं हुआ है, जिसके चलते लगभग मोहल्लों के रास्तों में खड्डे बने हुए हैं , नालियों में गंदगी सड़क पर बहकर आ रही है, जिसके चलते एक छोटी सी बरसात में ही ऐसी स्थिति बन चुकी है , कि एक आम आदमी कुशलता पूर्वक रास्तों से निकल भी नहीं सकता। मणि विहार कॉलोनी की सड़क जिसमें गड्ढों के अलावा कुछ भी नहीं है , पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है , के निर्माण का उद्घाटन स्थानीय विधायक विजेंद्र ओला द्वारा 4 माह पूर्व कर दिया गया, उसके बाद भी सड़क निर्माण तो दूर नगर परिषद प्रशासन का कोई भी अधिकारी उस रास्ते की स्थिति को देखने तक नहीं गया। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रशासन मात्र लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। झूठे वादे, झूठे उद्घाटन हो रहे हैं, जबकि धरातल पर विकास कार्य पूर्णत: ठप्प है। ज्ञापन में बताया गया है कि मणि विहार में 20 वर्ष पूर्व सड़क बनी थी, उसके बाद आज तक मरम्मत का कार्य तक नहीं हुआ है। वर्तमान में मणि विहार जाने वाले पूरे रास्ते में गड्ढे के अलावा कुछ भी नहीं है, जिससे आए दिन अप्रिय घटनाएं हो रही है। दुपहिया वाहन चालक व राहगीर आए दिन इन गड्ढों की वजह से हादसे के शिकार हो रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों का भी इस बरसात के मौसम में इस गड्ढे भरे रास्ते से निकलना दूभर हो गया हैं। वार्ड वासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण करने की मांग की है। इस मौके पर अशोक पुरोहित, मूलचंद जांगिड़, प्रमोद देबड़ा , सुरेंद्र राणासरिया, प्रेम प्रकाश मोदी, राजकुमार सोनी, राजेंद्र ट्रेलर, श्यामलाल ठठेरा, अविनाश पुरोहित , अरविंद जांगिड़, विनय पुरोहित सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे।