कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विश्व हिन्दू परिषद् की स्थानीय इकाई ने शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विहिप का स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष महावीर महर्षि की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया | स्थापना दिवस पर मौसुण कुए के पास स्थित मंदिर में वृक्ष लगा कर विहिप कार्यकर्ताओं ने उसकी सार-संभाल करने का संकल्प लिया | इस दौरान मंदिर परिसर में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) की स्थापना 29 अगस्त 1964 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ पर्व पर भारत की संत शक्ति के आशीर्वाद के साथ हुई थी। विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना, और समाज की सेवा करना है। भारत के लाखों गांवों और कस्बों में विहिप को एक मजबूत, प्रभावी, स्थायी, और लगातार बढ़ते हुवे संगठन के रूप में देखा जा रहा है। दुनिया भर में हिंदू गतिविधियों में वृद्धि के साथ, एक मजबूत और आत्मविश्वासी हिंदू संगठन धीरे-धीरे आकार ले रहा है। यह सुखद है कि जहां विगत कुछ वर्षों से परिषद के द्वारा छात्रावास, विद्यालय तथा अन्य सेवा गतिविधियां संचालित हैं, वहां प्रायः धर्मांतरण रुका है, समाज-जागरण हुआ है, कार्यकर्ता निर्मित हुए हैं तथा स्वावलम्बन की दिशा में स्वरोजगार आदि की उपलब्धि हुयी है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विनोद मेहता, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महर्षि,एड. बाबूलाल सैनी,राजेश सिंवाल,जगदीश प्रसाद पारीक,गोविन्द प्रसाद स्वामी,मुरारीलाल ढाका,हुलास शर्मा,कमल गुर्जर,जीतेन्द्र महर्षि,जीतेन्द्र जालान,पीयूष तामडायत सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |