झुंझुनू, धातुओं के मिश्रण से निर्मित मांझा तथा चाईनीज मांझा की रोकथाम हेतु राज्य सरकार के आदेश अनुसार नगर परिषद् की टीम द्वारा शहर के मुख्य बाजारों में कार्यवाही की गई जिसके अन्तर्गत सुशील पतग वाला, सुरेश कुमार ढढारिया इत्यादि दुकानों से चार चरखी पकड़ी गई। कार्यवाही दल में राजीव जानू, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, अंकिता चाहर, स्वच्छता निरीक्षक, नीरज चाहर, स्वच्छता निरीक्षक व श्री नारायण, रजनीकांत, प्रवीण शामिल थे। आयुक्त नगर परिषद् ने आम जन से अपील की है कि धातुओं के मिश्रण से निर्मित मांझा तथा चाईनीज मांझा न करे एवं उनके ध्यान में कोई व्यापारी धातुओं के मिश्रण से निर्मित मांझा तथा चाईनीज मांझा की बिक्री कर रहा है तो उसकी सूचना तुरन्त नगर परिषद् में देवें ।