इंसान को डिग्री के साथ अपने टैलेंट को भी एक सही दिशा देना जरूरी
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] राजस्थानी फिल्मों में हाल ही में मशहूर हुई बाजौर की कलाकार मोनिका बाजौर ने बताया कि बहुत ही लंबे समय से वो अपनी एक्टिंग और डांस की क्लास अपने मोबाइल के माध्यम से लेकर फ़िल्म लाइन में प्रवेश किया इनकी एक्टिंग की शुरुआत एक ऑडीशन से हुई इन्होंने कई राजस्थानी हरयाणवी व अन्य राज्यो में भी काम कर अपने काम की शुरुआत की इनका मानना हैं कि इंसान को डिग्री के साथ अपने टैलेंट को भी एक सही दिशा देना जरूरी होता है साथ ही व्यक्ति को अपने जीवन मे आगे बढ़ने के लिए काफी डाउन टू अर्थ होना जरूरी हैं । मेरे काम की प्रसंशा के बाद मुज़हे अपने गांव पर गर्व होता है मैं चाहे कितनी भी आगे तक क्यों न पहुँच जाउ मै अपने गांव और अपने कल्चर को कभी नही भूल सकती । साथ ही मोनिका बाजौर ने बताया कि राजस्थानी व हरियाणवी प्रोजेक्ट्स के बाद अब मैं ओ.टी.टी. प्लेटफार्म पर आने वाली राजस्थानी व हिंदी फिल्मों में भी काम करना चाहूंगी ।