जिला स्तर पर झांकी प्रदर्शनी में रही प्रथम
आमजन निःशुल्क बाटे खाध के पैकेट और पौधे
चूरू, जिले की रतननगर पालिका के गठन के बाद पहली बार पालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर के नेतृत्व में नगरपालिका के अधिकारियो एवं कर्मचारियों तथा फिनिश सोसाईटी के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन की थीम पर झांकी को जिला स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी प्रतियोगिता में शामिल किया गया। जहा आठ विभागों द्वारा प्रतियोगिता भाग लिया गया। निर्णायकों ने रतननगर की झाकी को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, सभापति पायल सैनी ने रतननगर नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर एवं अधिशाषी अधिकारी सत्यनारायण स्वामी को प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार रतननगर पालिका को स्वच्छता के क्षेत्र में मॉडल नगरपालिका के रूप में विकसित किया जा रहा है। मॉडल नगरपालिका द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम नवाचार करते हुए आमजन को निःशुल्क जैविक खाध, कीट, मिनी प्लॉट के पौधे व कपड़े के थैले वितरित किये गये।
फिनिश सोसाइटी ने नगरपालिका रतननगर के साथ दिन प्रतिदिन नवाचार करते हुये डोर टू डोर वेस्ट सैगरीगेशन करते हुये गीले कचरे से खाद जैविक खाद तैयार करवा कर 200 पैकेट खाद व 200 मिनीप्लॉट के पौधे व 200 कपड़े के थैले वितरण किये । फिनिश के प्रोजेक्ट कोरडीनेटर कुन्दनसिंह राठौड़ के बताया कि सूचना एवं जनसम्कर्प के कार्यालय सहायक निदेशक कुमार अजय एवं नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर ने मिनीप्लॉट पौधे खाद व कपड़े के थैले वितरीत कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये इस नवाचार की सराहना की । किशन उपाध्याय ने भी इस कार्य के लिये सभी को प्रोत्साहित करते हुये नवाचार की सराहना की शीघ्र ही इस कार्य को बड़े स्तर पर किया जायेगा ।