चूरू जिले नें राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया
टीकाकरण क्विज में चूरू अव्वल
चूरू, चिकित्सा स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर द्वारा आयोजित आरसीएच क्विज 14 में चूरू जिले नें राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि पिछले सप्ताह चूरू दूसरे स्थान पर रहा था, परंतु इस सप्ताह आयोजित क्विज में जिले ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण संबंधित प्रश्नों की जानकारी देने, टीकाकरण में जागरूकता लाने तथा ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस क्विज में भाग लेने से जहां जिले की प्रदेश भर में प्रतिष्ठा बढ़ी है ,वहीं जिले भर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उत्साह से परिपूर्ण हुए हैं। राज्य स्तर से जारी रैंकिंग में चूरु प्रथम, सीकर दूसरे तथा धौलपुर तीसरे स्थान पर रहा है । जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विश्वास मथुरिया एवं जिला प्रशिक्षक बजरंग हर्षवाल ने बताया कि 14 वीं आरसीएच टीकाकरण क्विज़ में जिले के महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एलएचवी, सीएचओ, पीएचसी सुपरवाइजर आदि ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेते हुए प्रश्नों के सही उत्तर दिए ,जिससे जिला राज्य भर में प्रथम स्थान पर रहा। जिले में कुल 2180 प्रतिभागियों ने क्विज में हिस्सा लिया, जिसमें राजगढ़ खंड 714 कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर जिले में प्रथम स्थान तथा रतनगढ़ खंड ने 531 प्रविष्ठियां कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने जिले के प्रथम रहने पर राजगढ बीसीएमओ डॉ हरकेश बुडानिया, बीपीएम धर्मपाल मुण्ड, रतनगढ़ बीसीएमओ डॉ मनीष तिवाङी, बीपीएम नेतराम, सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों सहित सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को शुभकामना देते हुए स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने का आव्हान करते हुए हमेशा अव्वल रहने के लिए प्रेरित किया।