चिकित्साचुरूताजा खबरवीडियो

फार्मासिस्टों ने जताया विरोध, काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

फार्मासिस्टों ने जताया विरोध, काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

जिला अस्पताल में काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, राजस्थान फार्मासिस्ट संघ के बैनर तले हुआ प्रदर्शन

छह फरवरी को जयपुर में आयोजित धरने में होंगे शामिल, बजट घोषणा के बाद भी नहीं हुआ है कैडर का गठन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ जिला अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्टों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत के तत्वावधान में कर्मचारियों ने अपना विरोध प्रकट किया। संघ के जिला सचिव डेडराज प्रजापत ने बताया कि राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत के द्वारा दो फरवरी को राजस्थान के सभी जिलों में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था तथा उसके बाद 10 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार व शनिवार को काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया गया। साथ ही पोस्टकार्ड अभियान चलाकर मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के समाधान की मांग करते हुए उन्हें पोस्ट किया गया है। छह फरवरी को इन मांगों को लेकर जयपुर में राज्य स्तरीय धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा। कर्मचारियों ने बताया कि यदि सरकार उनकी मांगों को इस बजट में स्वीकार नहीं करती है, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में दयाशंकर जांगिड़, सौरभ शर्मा, राहुल ताम्रायत, रवि पंवार, रामचंद्र प्रजापत, दानाराम जाट सहित कई फार्मासिस्ट उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button