सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों से संबंधित बैठक लेकर विभागी अधिकारियों को दिशा—निर्देश दिए। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देशित किया की खाटू मेले के दौरान नेशनल हाईवे पर नियमित गश्त करे तथा गलत साइड से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए बेरिकेटिंग की पूर्ण व्यवस्था करें ताकी किसी तरह की कोई दुर्घटना नहीं हो। उन्होंने उप वन संरक्षक को निर्देशित किया कि सड़क किनारे फेले हुए पेड़ो की छंगाई के लिए संबंधित विभाग को सहयोग करें तथा यूआईटी सचिव राजपाल यादव को निर्देशित किया कि यूआईटी के निर्माण कार्यों, उनके विभाग के विकास कार्यों को समयबद्धता में पूर्ण करें।
इस दौरान बैठक में उपस्थित अधिकारियों को पिपराली रोड पर रेलिंग लगाने, नेशनल और स्टेट हाइवे पर हाई मास्क लाइट एवं कैट्स आई लगाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में यूआईटी सचिव राजपाल यादव, एसई पीडब्ल्यूडी महेंद्र झाझडिया, सीपीओ अरविन्द सामोर, सहित एनएचएआई, आरएसआरडीसी के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।