जीपीएस ट्रैकिंग लगाकर दौड़े
विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता, विद्यार्थियों ने तिरंगा यात्रा, श्रीकृष्ण गौशाला में दिनभर गौसेवा कार्य, कैंडल जलाकर श्रृद्वांजलि सभा में निभाई भागीदारी
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] पुलवामा शहीदों की चतुर्थ शहादत दिवस पर मंगलवार को शहर में संतश्री नारायणदास यूथ मंड़ल(नेहरू युवा मंडल), डीआर स्पोटर्स एकेडमी, एक दिन गांव के लिए अभियान अजीतगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में 12 घंटे में 123 किमी की तिरंगा यात्रा, श्रीकृष्ण गौशाला में दिनभर गौसेवा व शाम को मुख्य तिराहे पर कैड़ल जलाकर श्रृद्वाजंलि सभा कार्यक्रम में अनेक संगठनों, सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। यूथ मंडल अध्यक्ष अक्षय कुमावत, एनआईएस कोच अनुराग मंगावा, अभियान संयोजक चैतन्य मीणा ने बताया कि मंगलवार को पुलवामा शहीदों की शहादत दिवस के तौर पर मनाया गया। जिसमें सुबह 5 बजे श्रीकृष्ण गौशाला मुख्यद्वार से तिरंगा यात्रा रवाना की गई, जो शाम 5 बजे तक शहर के विभिन्न मार्गों से होकर 122.5 किमी की यात्रा का समापन किया गया। वहीं गौसेवा कार्य के तहत श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में सुबह 10 बजे से गौ-आवास, चारा गोदाम, परिसर की साफ-सफाई एवं गायों के खाने के स्थानों पर पुताई का कार्य किया गया। जिसमें पूर्व पार्षद दशरथ सिंह शेखावत, मुकेश यादव, गणेश बडसीवाल, भगतसिंह डिफेंस एकेडमी संचालक संजय जाट, राईवल फाउंडेशन के विकास बडसीवाल, सुनिल मंगावा के नेतृत्व में विद्यार्थी, क्षेत्रीय विकास परिषद संरक्षक मौहम्मद शरीफ गौरी, जीव सेवा संघ संयोजक महेश दीवान, डीआर सेवा समिति अध्यक्ष अनुराग, शोभित सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ता, सदस्यों, विद्यार्थियों व राउमावि स्काउटस ने श्रमदान में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक योगदान दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि एक दिन गांव के लिए अभियान के तहत वर्षों से किए जा रहे कार्य काफी सराहनीय हैं, पुलवामा शहीदों की शहादत को सलाम करने के लिए तिरंगा यात्रा व गौसेवा का पुनीत कार्य अनुकरणीय पहल हैं। तिरंगा यात्रा का शाम 5 बजे समापन करके 12 घंटे शहादत तिरंगा यात्रा के प्रतिभागियों को आयोजन समिति द्वारा स्वागत किया गया। वहीं शाम 6.15 बजे मुख्य तिराहे पर पुलवामा के शहीदों के चित्र के समक्ष कैंडल जलाकर पद्मश्री जगदीश प्रसाद पारीक व नायब तहसीलदार लाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में श्रृद्वांजलि दी गई। इस दौरान जीएसएस संचालक मंड़ल उपाध्यक्ष चेतन मीणा, जेपी जाट, पवन कुमावत, जीएसएस पूर्व अध्यक्ष पूरणमल गुर्जर, सोमेश प्रजापत, श्रीकृष्ण गौशाला अध्यक्ष महेश पारीक, रोशन लाल सैनी, देवेन्द्रसिंह बडगुजर,रमेश शर्मा समेत अनेक संगठनों के सैकड़ों लोग मौजूद थे।