पूर्व विधायक चौधरी तथा ग्रामीण एक गवाह के साथ पहुंचे पुलिस थाना
बोदूराम का शव मिलने के 36 दिन बाद ग्रामीण फिर मिले थानाधिकारी से
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र के निकटवर्ती नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टोंक छीलरी का बोदू राम सैनी 19 जनवरी 20 23 को लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी 20 फरवरी 2023 को उदयपुरवाटी पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी। उदयपुरवाटी पुलिस थाने का इस दौरान ग्रामीणों ने दो बार घेराव भी किया था। जिसमें लगभग 319 लोगों के राज कार्य बाधा के मुकदमे भी लगे थे। जब परिजन तथा ग्रामीणों ने आसपास के क्षेत्र में छानबीन की तो बोदूराम का शव 21 दिन बाद घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर कुए में मिला था। शव मिलने के बाद परिजनों ने बार-बार आरोप लगाए थे कि शरीर के बाहर वाले कपड़े उनके नहीं है। शव चार-पांच दिन पुराना होने की बात भी कही थी। लेकिन इसके बाद भी पुलिस प्रशासन परिजनों व ग्रामीणों को की एक भी नहीं सुनी। । शव लेने से पूर्व परिजनों ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद मामला भी दर्ज करवाया था। जिसमें अब तक कोई कार्यवाही न कर लीपापोती ही सामने आई है।
वहीं आज फिर शव मिलने के 36 दिन बाद पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी तथा नवलगढ़ पूर्व पालिका चेयरमैन सुरेंद्र सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग पुलिस थाना पहुंचे। पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह के सामने गवाह सहित बोदूराम मर्डर मामले में जो भी घटनाक्रम हुआ उसकी जानकारी पहले भी पुलिस प्रशासन को अवगत करवाई गई थी। जिस पर अभी तक पुलिस प्रशासन नकारा साबित हुआ है, यहां का थानाधिकारी इस मर्डर मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहता है। इसके लिए आज फिर हम सैकड़ों लोगों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर थाना अधिकारी को फिर से अवगत करवाया है। पुलिस प्रशासन को पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने चेताया है कि पुलिस समय रहते हुए बोदूराम सैनी को न्याय दे अन्यथा पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिलकर बात करेंगे। फिर भी यदि पुलिस प्रशासन नकारा साबित होगा तो फिर से रणनीति तैयार करेंगे। इस दौरान ढ़ेवा की ढाणी सरपंच महेंद्र सैनी, छीलरी सरपंच पूर्ण सिंह शेखावत सहित सैकड़ों लोगों ने ज्ञापन देकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही झुंझुनू एसपी से मिलने की बात भी कही। सुनिए क्या कहा ग्रामीणों तथा पूर्व विधायक चौधरी ने….