दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] रलावता के गांव बासड़ी से जीणमाता स्टेट हाईवे का काम चल रहा हैं। गोरिया से खाचरियावास तक केंद्रीय सड़क निधि योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य बासड़ी गांव में पुराने मकान बने हुए हैं जिनके बीच में रास्ता करीब 15 फीट चौड़ा है जिस पर स्टेट हाईवे सड़क का निर्माण नहीं हो सकता हैं। इसके लिए बासड़ी के ग्रामवासी बाईपास हेतु जमीन उपलब्ध कराने को तैयार है जिसके शपथ पत्र भी दे रखे हैं। इसके बावजूद भी उक्त ग्राम में पुरानी बस्ती बसी हुई है जो करीब 250 साल पुरानी आबादी है जिनके घर मकानों को प्रशासन द्वारा नाजायज तरीके से तोड़ दिया गया है व तोड़ा जा रहा हैं। इस तोड़फोड़ को बंद किया जाए तथा बाईपास निकालने की स्वीकृति जारी की जाए और साथ ही तोड़े गए मकानों का मुआवजा भी दिया जाए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी, मोटलावास सरपंच प्रभुसिंह गोगावास, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि गजानंद कुमावत, महावीर कुमावत, बाबू सिंह बाजौर व सुभाष भारतीय मौजूद रहे।