चिकित्साताजा खबरसीकर

अनिल की चिरंजीवी योजना में हुई निःशुल्क बाईपास सर्जरी

सीकर, सीकर जिले के नानी गेट निवासी अनिल कुमार बीते काफी समय से सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और थकान जैसी समस्याओं का सामना कर रहे थे। जब उन्होंने जांच करवाई तो चिकित्सकों ने सलाह देते हुए कहा की अगर उन्होंने समय पर बाईपास सर्जरी नही करवाई तो उनको हार्ट से संबंधित गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। अनिल की विपरीत र्आथिक परिस्थितियों के कारण बाईपास सर्जरी करवाने में उसका परिवार असमर्थ था, लेकिन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना उनके लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना में उनका सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में निःशुल्क उपचार हुआ है। अब पूरी तरह स्वस्थ एवं चिंतामुक्त हुए अनिल इस योजना के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।

सीकर के अनिल मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं। ऎसे में पहले उनका इलाज कराना बड़ा मुश्किल हो रहा था। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत होने से अनिल को संबल मिला और सवाई मान सिंह अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम ने उसकी निःशुल्क बाईपास सर्जरी की। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अनिल का निशुल्क इलाज किया गया। वह अब पूरी तरह स्वस्थ है। बिना कोई पैसा दिए इलाज पाकर अनिल बहुत खुश हुए और राज्य सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बदौलत आज मैं फिर से स्वस्थ हो पाया। सरकार की यह योजना हम जैसे गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।

Related Articles

Back to top button