सीकर, [बाबूलाल सैनी ] अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष पवन मोदी ने जयपुर मे आयोजित वैश्य समाज के दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति के चिंतन शिविर के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार से वैश्य समाज को सामाजिक रूप से सुरक्षा प्रदान करते हुए वैश्य कल्याण बोर्ड के गठन की मांग रखी। शिविर में व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गर्ग प्रदेश अध्यक्ष एनके गुप्ता, महामंत्री गोपाल गुप्ता, प्रदेश प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल ने समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए वैश्य महापंचायत करने की आवश्यकता जताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज को 50 टिकट देने की मांग राजनैतिक दलों से करने की बात कही। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री विष्णु भूत, सीकर जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष मंजू लोहिया महामंत्री सनू मोदी ने भी संबोधित किया । चिंतन शिविर में राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों सहित राज्य के 26 जिलों के वैश्य प्रतिनिधि मौजूद थे। दो दिवसीय चिंतन शिविर में अलग अलग सत्र आयोजित हुए तथा समापन सत्र में वैश्य कल्याण बोर्ड के गठन, विधानसभा चुनाव में समाज को 50 टिकट की मांग,सामाजिक व राजनैतिक प्रस्ताव पारित किए गए। इस अवसर पर समाज के प्रदेश स्तरीय वैश्य महाकुंभ से पूर्व संभाग व जिला सम्मेलन, महिला सम्मेलन व युवा सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया।