मुख्य सचिव ने महरोली, मण्ढा में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का किया औचक निरीक्षण
लाभार्थियों को किये गारंटी कार्डोें का वितरण
सीकर, प्रदेश में चल रहे मंहगाई राहत कैम्पों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है तथा राहत कैम्पों के माध्यम से हर दिन बड़ी संख्या में प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहें हैं। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शनिवार को जिले के स्थायी महंगाई राहत शिविर श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के राजकीय उच्च् माध्यमिक विद्यालय महरोली, पलसाना पंचायत समिति के मण्ढा ग्राम पंचायत में अस्थायी महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण कर पात्र लोगों को लाभान्वित किया।
उन्होंने अधिकारियों,कर्मचारियों को कैंप संचालन को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य सचिव शर्मा ने महंगाई राहत कैंपों में आमजन से बातचीत कर उनको कैंपों में मिल रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा लाभार्थियों मोहनी देवी, कोयली देवी, रोशनी, कमला देवी को विभिन्न 8 योजनाओं के कार्ड व भंवर लाल आचार्य को आवासीय पट्टा,मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड, गीता सुमित्रा, मन्नी देवी को मनरेगा के जॉब कार्ड, नि:शुल्क आरएससीआईटी ट्रेनिंग के प्रमाण पत्र और दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किए। मुख्य सचिव ने इस दौरान वहां उपस्थित लाभार्थियों से बातचीत की। लाभार्थियों ने स्वयं मुख्य सचिव को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बदोलत एक ही छत के निचे उन्हें 10 योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है। लोगों की जागरूकता देखकर मुख्य सचिव ने प्रसन्नता जाहिर की और लाभार्थियों की पीठ थपथपा कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान मुख्य सचिव ने महंगाई राहत कैंप के अलग—अलग स्टॉल का निरीक्षण किया एवं यहां काम कर रहे कर्मचारियों से भी बात की। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों से कहा कि जिले में चल रहें महंगाई राहत कैंपों का व्यापक प्रचार—प्रसार सुनिश्चित हो तथा हर व्यक्ति तक कैंप की जानकारी पहुंचे।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब भी कोई व्यक्ति आपके पास पंजीकरण के लिए आये तो उन्हें योजनाओं का लाभ अच्छे तरीके से जरूर समझाएं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को पता होना चाहिए जो गारंटी कार्ड उसे मिल रहा है उससे उस व्यक्ति को क्या—क्या लाभ मिलने वाले है। मुख्य सचिव शर्मा ने खाटूश्यामजी में श्याम बाबा के किये दर्शन :— मुख्य सचिव उषा शर्मा ने खाटूश्यामजी में श्याम बाबा के दर्शन कर देश—प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने खाटू से रींगस तक बन रहे पदयात्रा मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई नवीनतम व्यवस्थाओं और नवाचार का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव, पुलिस अधीक्षक करन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना अनिल महला, एसडीएम श्रीमाधोपुर दिलीप सिंह,सहायक कलेक्टर रींगस राकेश कुमार, तहसीलदार रींगस सुमन चौधरी, दांतारामगढ़ विपुल चौधरी, पूर्व प्रधान भंवर लाल वर्मा, मण्ढा सरपंच नेहा चौधरी,महरोली सरपंच विमला देवी सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।