चुरू बाईपास रोड स्थित आर एण्ड आर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। हॉस्पिटल के निदेशक राजेश रैवाड ने बताया की आमजन को स्वस्थ्य सम्बंधी सेवाओं में विस्तार करते हुये आर एण्ड आर सीटी स्कैन सोनाग्राफी सेन्टर शुरू किया गया है। इस सेंटर पर 16 स्लाईस एक्सेस सीटी स्कैन मशीन लगाई गई है। शेखावाटी क्षेत्र में पहली व एकमात्र मशीन है। इस सुविधा से क्षेत्र के डॉक्टरो को सटीक व उच्च गुणवत्ता की जांच से इलाज करने में बहुत सहायता मिलेगी। रेगुलर जांचो के अलावा ब्रेन व पेरीफेरल एंजियोग्राफी मशीन भी लगाई गई है। जिसमें की 2डी ईको,3डी,4डी, सोनाग्राफी व कलर डोपलर की जाती है। एन्डोस्कोपी,कोलोनोस्कोपी, टीएमटी, पुलमोनारी फक्शन टेस्ट जैसी जांचे भी उपलब्ध करवाई गई है जो झुंझुनूं में अन्य किसी जगह नही है। आर एण्ड आर समूह के झुंझुनूं में हेल्थकेर में लगातार बेहतर सेवाये प्रदान करने के लक्ष्य में उच्च गुणवत्ता का जांच केन्द्र स्थापित किया गया है। आर एण्ड आर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अपनी स्थापना से 10 महीने के भीतर बहुत से आयाम स्थापित किये है। पिछले 10 महीने में 82 से ज्यादा फ्री चिकित्सा शिविर आयोजित किये जा चुके है। जिनमें मुफ्त दवा, जांचे एवं परामर्श दिया गया है। जिला प्रशासन के सयुंक्त तत्वाधान में हर आंगनबाडी केन्द्र पर मुफ्त जांव व परामर्श शिविर प्रतिदिन लगाये जा रहे है। जिसमें फ्री परामर्श के साथ साथ फ्री चेकअप, फ्री खून एण्ड पेशाब की जांच के साथ साथ ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता बनाई जा रही है। महिला बाल विकास विभाग के साथ मिलकर शर्म छोडो,स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें स्कूल की छात्राओं को स्वच्छता के बारे में सचेत किया जा रहा है। साथ ही डब्लूएचओ के संयुक्त तत्वाधान में शेखावाटी क्षेत्र में फ्री चैकअप ईएअर ली डीटेक्सन ऑफ कैंसर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अस्पताल के इस अल्प समय में आईएसओं 9001 सर्टीफिकेशन के साथ एनएबीएच सर्टिफिकेशन में भी कदम बढ़ाये है। एनएबीएच सर्टिफिकेशन जल्द ही प्राप्त हो जायेगा। आर एण्ड आर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने भामाशाह स्वथ्य बिमा योजना में सहयोग करते हुये अभी तक 1000 से अधिक मरीजो का इलाज कर दिया है। भामाशाह योजना में सरकार इन्श्योरेन्स कम्पनी के असहयोगात्मक रवैये के बाद भी अस्पताल प्रशासन अपनी सेवाये नियमित रूप से दे रहा है। इस योजना के साथ ही आर एण्ड आर हॉस्पिटल सभी मुख्य इन्श्योरेन्स कम्पनी व टीपीए से अधिकृत है। आर एण्ड आर हॉस्पिटल में वर्तमान में 24 घंटे ट्रोमा केन्द्र 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा के साथ, डेंगूू के रोगियो के लिए प्लेटलेट्स की सुविधा भी उपलब्ध है। भविष्य में हदय रोगियो की सुविधा के लिए केथ लैब का निमार्ण किया जा रहा है ताकि हदय रोगियो को इलाज के लिए अन्यत्र ना जाना पडें।