फुल टाइम लीगल एड डिफेंस काउंसिल इंगेजमेंट सिस्टम में टीम दे रही निःशुल्क कानूनी सलाह
जरूरतमंदों के मुकदमे लड़े जा रहे निःशुल्क
चूरू, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में स्थापित फुल टाइम लीगल ऎड डिफेंस काउंसिल इंगेजमेंट सिस्टम में टीम को नियुक्त किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रमोद बंसल ने बताया कि फुल टाइम लीगल एड डिफेंस काउंसिल इंगेजमेंट सिस्टम में निःशुल्क कानूनी सलाह व जरूरतमंदों के मुकदमों में निःशुल्क पैरवी हेतु चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के पद पर सुमेरसिंह एवं असिस्टेंट लीगल ऎड डिफेंस काउंसिल के पद पर संतलाल सहारण टीम के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग मुश्किल से अपने परिवार को चलाते हैं, उनके लिये न्यायालयों में अपने प्रकरणों में पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त कर पाना कठिन हो जाता है, इसलिए यह टीम निःशुल्क कार्य कर रही है।
सचिव बंसल ने बताया कि इसके तहत् अनुसूचित जाति या अनुसूचित जाति सदस्य, बेगार से पीड़ित व्यक्ति, महिला या बच्चा, दिव्यांगजन, अभिरक्षा में निरूद्ध व्यक्ति, घोर विपत्ति, जातीय हिंसा, बाढ़ भूकम्प आदि से पीड़ित व्यक्ति, औद्योगिक कर्मकार एवं तीन लाख से कम आय वाले व्यक्ति को निःशुल्क टीम द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि लीगल एड डिफेंस सिस्टम राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर की देखरेख में काम कर रहा है तथा इसकी मॉनिटरिंग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पास है। टीम में शामिल व्यक्तियों को मासिक मेहनताना नियमानुसार देय है। कार्यालय का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चूरू में संचालित हो रहा है तथा टीम निःशुल्क विधिक सलाह देने के साथ-साथ इसके पात्र व्यक्तियों के प्रकरणों में निःशुल्क पैरवी कर रहे हैं।