चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

आईडीए झुंझुनू द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

झुंझुनू, इंडियन डेंटल एसोसिएशन झुंझुनू ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।आईडीए झुंझुनू के महासचिव डॉ कमल मीणा ने बताया कि तंबाकू का सेवन जानलेवा हो सकता है। तंबाकू या धूम्रपान व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालता है। हालांकि ये बात जानते हुए भी दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप से तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। लोगों में बीड़ी, सिगरेट और गुटखा आदि के सेवन से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है।आईडीए सीडीएच सचिव डॉ मीना शेखावत तथा डॉ रीना राहड़ ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 की थीम- ‘’वी नीड फूड-नॉट टोबैको’ ‘के बारे में बताया ।इस थीम का उद्देश्य तंबाकू किसानों को वैकल्पिक फसल उत्पादन के बारे में जागरूक करना है। इस अवसर पर डॉ कमल मीना , डॉ रीना राहड़ , डॉ मीना शेखावत , डॉ मगन मीणा , सोनम , बबीता , शालू जाँगिड आदि ने भाग लिया ।

Related Articles

Back to top button