बाघोली, पचलंगी में मंगलवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया । शिविर का पचलंगी, काटलीपुरा, झड़ाया नगर आदि गांवो के लोगो ने लाभ उठाया। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए जयपुर के दीर्घायु अस्पताल के डाक्टर एमएस चौधरी ने बताया कि मरीजों का नाक, कान गला के 101 रोगियों की जांच की गई। कुछ मरीजों को रैफर भी किया गया। जिनका नि:शुल्क ईलाज जयपुर में किया जावेगा। शिविर में डॉ सुनिता चौधरी, डाँ सचिन, डॉ आर एन आदि ने अपनी सेवाए दी। इस दौरान सरपंच आशा भावरिया, अशोक दास स्वामी, पूर्व उप प्रधान मदनलाल भावरिया सहीत कई लोग मौजुद थे।