चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राज्य सरकार के निर्देशन में जिले में चल रहे कैंपों के सिलसिले में बुधवार को रतनगढ़ के गौरीसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर हुआ शिविर मालपुर के राकेश कुमार स्वामी के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ। उसके बेटे का नया जन्म प्रमाण पत्र जारी होने से उसकी अनेक समस्याओं का समाधान हो गया। एसडीएम अभिलाषा ने बताया, गौरीसर में बुधवार को महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023 शिविर में ग्राम मालपुर के राकेश कुमार स्वामी ने विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक को बताया कि उसके पुत्र का जन्म प्रमाण पत्र वर्ष 2013 में बना था, जिसमें पुत्र का नाम पंकज दर्ज है लेकिन विद्यालय में पुत्र का नाम पंकज रांकावत दर्ज है। विद्यालय व जन्म प्रमाण पत्र में एक नाम नहीं होने के कारण बार-बार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आधार कार्ड बनाने में भी दिक्कत आ रही है। इस पर विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी जगाराम को निर्देशित किया कि प्रार्थी की समस्या का समाधान किया जाए। ग्राम विकास अधिकारी ने जिला सांख्यिकी अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर दिए गए निर्देशों के अनुसार जन्म प्रमाण पत्र में विद्यालय अभिलेख के अनुसार नाम दर्ज कर हाथोंहाथ संशोधित जन्म प्रमाण पत्र जारी किया। संशोधित जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रार्थी की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। प्रार्थी ने अधिकारियों-कर्मचारियों का धन्यवाद भी दिया और राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऎसे कैंपों का ग्राम में बार-बार आयोजन होना चाहिए। ऎसा काम होने पर ही कैंप की सार्थकता सिद्ध होती है।