झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग काॅलेज में ब्रेन ट्यूमर दिवस पर जागरूकता लाने के लिए सभी छात्र/छात्राओं ने विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस थीम 2023 खुद को सुरक्षित करें और तनाव से दूर रहें के अन्तर्गत बी.एससी. नर्सिंग के छात्र मोहित व अनिष ने पावर पोइन्ट प्रजेन्टेशन के द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया व मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग के विभाग प्रभारी पंकज लामोरिया ने ब्रेन ट्यूमर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। हमें ब्रेन ट्यूमर से डरना नहीं है बल्कि इसका सामना करके इसे हराना है क्योकि 50 प्रतिशत से ज्यादा ब्रेन ट्यूमर को रोका जा सकता है। संस्थान सचिव संदीप ढूकिया ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर जैसी घातक बिमारी से बचने तथा समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया ब्रेन ट्यूमर एक सीरियस मेडिकल कंडीशन है जिसमें ब्रेन में कोशिकाओं व ऊतकों की गाॅठ बन जाती है अगर एक बार किसी के मस्तिष्क में ट्यूमर हो जाये तो यह तेजी से फैलता है तथा समय रहते इसका इलाज हो सकता है।