झुंझुनू, जेजेटी यूनिवर्सिटी मैं प्रवेश लेने वाले उन सभी विद्यार्थियों को अब फीस में छूट मिलेगी जो खेल के क्षेत्र में अपनी रुचि रखते हैं और अब तक जिला राज्य व राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं यह घोषणा नवागंतुक प्रो प्रेसिडेंट देवेंद्र सिंह ढुल ने जेजेटी स्टाफ मीटिंग मैं की उन्होंने कहा कि जेजेटी अब शेखावाटी में राष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स हब बनेगा तथा खिलाड़ियों को अनुभवी कोच के माध्यम से खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाएगा क्योंकि ढुल स्वयं राष्ट्रीय स्तर पर कई बार खेल चुके हैं। इस पहली विशेष बैठक में सभी विभागाध्यक्षओ को दिशा निर्देश दिए गए कि किस तरह से विद्यार्थियों का जीवन संवारा जा सकता है उन्होंने योग के माध्यम से फिजिकल फिटनेस कैंप लगाने के भी निर्देश दिए इसके अलावा प्रत्येक विभाग की जरूरी रिक्वायरमेंट को भी पूरा करने का आश्वासन दिया तथा उच्च क्वालिटी के स्पोर्ट्स ग्राउंड तैयार करके राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता कराने की बात कही इस अवसर पर प्रेसिडेंट इं .बी के टीबड़ेवाला रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता डॉ एन के मिश्रा डॉ अजीत कासवान सहित विश्व विद्यालय स्टाफ मौजूद था।