कस्बे के सेठ रामप्रताप सोंथालिया राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र सिंघोया के साथ मेडिकल टीम ने विद्यालय में दूध वितरण योजना के अंतर्गत मिलने वाले दूध की गुणवत्ता का औचक निरिक्षण किया। दूध की गुणवत्ता की जांच लैक्टोमीटर द्वारा की गई जिसमें दूध सही गुणवत्ता का पाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरि सिंह ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत राजकीय विद्यालयों में कक्षा आठ तक के बच्चों को हफ्ते में 3 दिन दूध पिलाया जाता है। दूध समय पर दिया जाता है व उसकी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाता है। राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा इस मिशन की शुरुआत की गई है। कुपोषण मुक्त भारत के लिए यह प्रयास एक नीव का पत्थर साबित होगा।