दुल्हन जा रही शादी की खरीदारी करने लेकिन रास्ते से आई हादसे की खबर
जहां गाए जाने थे शादी के मंगल गीत, वहां मची चीख पुकार
सड़क हादसे में दुल्हन हुई गंभीर घायल, ताऊ की हुई मौत
रतनगढ़ तहसील के गांव हुडेरा में हुई ट्रेक्टर व बाईक की भीड़ंत
हादसे के बाद रतनगढ़ जिला अस्पताल में लगी लोगों की भीड़
सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने ली घटना की जानकारी
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ तहसील के गांव गोलसर के परिवार में शादी की खुशियों पर उस समय ग्रहण लग गया, जब सड़क हादसे में दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई तथा ताऊ की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा दोनों को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर युवती की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़ के गांव गोलसर निवासी 58 वर्षीय इंद्रचंद शर्मा के छोटे भाई उदाराम की दो पुत्रियों की शादी 23 जून को है तथा परिवार के लोग इन दिनों शादी की खरीददारी में लगे हुए हैं। इंद्रचंद अपनी 18 वर्षीय भतीजी सरिता को शादी की खरीददारी करवाने के लिए बाईक पर रतनगढ़ लेकर आया था तथा खरीददारी कर वापिस गांव जा रहे थे। भाई उदाराम टैम्पो में सवार था तथा सरिता व इंद्रचंद बाईक पर सवार होकर जा रहे थे कि गांव हुडेरा में सामने से आ रहे ट्रेक्टर ने बाईक के टक्कर मार दी, जिससे इंद्रचंद व सरिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने इंद्रचंद को मृत घोषित कर दिया। वहीं सरिता को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। घटना को लेकर समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।