शोभायात्रा यात्रा को देखने उमड़े श्रद्धालु
सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] स्थानीय ताल मैदान में सोमवार से नवदिवसीय श्री वाल्मीकि रामकथा का आयोजन शुरू हो गया है। कथा प्रारंभ से पूर्व सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें रथों पर विराजित सन्त , सजे – धजे ऊंट , घोड़े ,बेंड बाजे , एक समान वस्त्र पहने कलश लिए करीब 1500 मातृशक्ति , पीत पोशाक पहने ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम के पांडित्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विप्र बालक एवम शहर के अनेक गणमान्यजनों की उपस्थिति प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा राजवाला कुए से मुख्य बाजार होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। रास्ते में जगह जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा एवं ठंडे पेय पदार्थ पिलाकर स्वागत किया गया। आयोजन समिति के संयोजक शोभाकांत स्वामी ने बताया कि इस नवदिवसीय वाल्मीकि कथा का आयोजन प्रथम बार आमजन के सहयोग से करवाया जा रहा है । कथा में व्यासपीठ पर वृंदावन के सन्त वीतराग शिरोमणी परम् पूज्य समर्थश्री त्रयम्बकेश्वर चैतन्य जी महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। कथा के सफल आयोजन हेतु अलग – अलग कमेटियां गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई है । शोभायात्रा में विधायक पं अनिल शर्मा, नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी, पूर्व विधायक अशोक पिंचा , भाजपा नेता सुरेंद्र सर्राफ, कांग्रेस देहात अध्यक्ष ईस्सरराम राम डूडी, सेवादल जिलाध्यक्ष संजय दीक्षित, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष लालचंद छिरंग , पूर्व प्रधान भैरोंसिंह राजपुरोहित, समाजसेवी पूनमचंद तिवारी, ललित जैसनसरिया व जितेंद्र स्वामी सहित अनेकों गणमान्य जन शामिल रहे। कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष खेतुलाल डागा , बृजमोहन सर्राफ , मंत्री गौरीशंकर कन्दोई , चुन्नीलाल जेसनसरिया , महावीर प्रसाद पारीक , मेहरासर , ओमप्रकाश जोशी , सुखाराम तिवाड़ी , गिरधारी लाल पारीक , जगदीश प्रसाद जेसनसरिया , बंशीधर जी बोहरा , पं बालकृष्ण कौशिक , प्रहलाद राय पांडिया , प्रकाशचन्द्र पारीक , राजेन्द्र प्रसाद जोशी , मदनलाल पांडिया , एडवोकेट माणक चंद भाटी , शंकरलाल पांडिया पूलासर , मदनलाल पांडिया दुलरासर , मुखराम नाथोलिया , शम्भूदयाल पारीक , शंकर एंड शंकर , सम्पत राम जांगिड़ , हंसराज सिद्ध , डॉ दिलीप चौधरी , ओम प्रकाश सोनी , बाबूलाल स्वामी , ओमप्रकाश तिवाड़ी , राजेश पारीक , विनोद जोशी , महावीर प्रसाद माली , प्रमोद जोशी , भंवरलाल सोनी , रामलाल सुथार , अवनीष तिवाड़ी , दिलीप सिंह सिसोदिया , प्रकाश पापटांन , गौरुलाल चोटिया , सुधीश तिवाड़ी , अनिल सिद्ध , सुधीश तिवाड़ी , जगमोहन गौड़ , राहुल तिवाड़ी , खुशहाल कसेरा ,गोपीराम जांगिड़ , मुकेश राजपुरोहित , पवन सिंह , प शिवकांत पारीक , भवानी स्वामी , नवीन पारीक , पंकज जाड़ीवाल , कृष्ण देरासरी , महेश पांडिया , सुर्या सोनी , अमित पारीक , चंद्रप्रकाश जोशी , मनोज जेदिया , राहुल तिवाड़ी , ओमप्रकाश स्वामी , नरेश भाटी , सुरेश चंद्र शर्मा , गजेंद्र सिंह चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे हैं।