लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] सर्प मित्र कैलाश चन्द्र सैनी ने 2 दिनों में लक्ष्मणगढ़ शहर एवं आस-पास के गांवों से 19 साँपो को सुरक्षित रेस्क्यू करके वन विभाग के निर्देशानुसार उनके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ा । सर्पमित्र सैनी ने बताया कि रेस्क्यू किये गये 19 साँपो में से 15 साँप विषैले कोबरा साँप थे। जिन्हें वन्यजीव विशेषज्ञ, सर्पमित्र, मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया के राजस्थान स्टेट कॉर्डिनेटर, राजस्थान वाइल्डलाइफ एंड नेचर सोसाइटी के फाउंडर कैलाश चंद सैनी ने अपनी टीम बुद्ध प्रकाश सैनी,जालिमसिंह , पंकज वर्मा पूर्व पार्षद, प्रेम पारीक के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर इन सभी जीवों को सुरक्षित रेस्क्यू करके लोगो को सर्प भय से मुक्त किया । इस दौरान बीदासर, दिनवा,कोलसिया (नवलगढ),छिछास,राजास, सिंगोदडा, भूमा बड़ा , घस्सू का बास,नरोदडा, शिवरानो का बास , मावलियो की ढाणी , खोरू गाँवो से एक-एक कोबरा साँप एवं लक्ष्मणगढ़ शहर में वार्ड नं 31 में प्रमोद शर्मा के घर से कोबरा साँप ,वार्ड नं 19 लीलाधर के घर से एक ब्लैक हेडेड रॉयल साँप, राकेश भाटी बदराणा जोहड़ा के घर से एक कोबरा साँप , कालू सोनी वार्ड नं 25 के घर से एक वुल्फ साँप, राजकुमार सैनी वार्ड नं 32 के घर से एक कोबरा साँप , वार्ड नं 31 रामप्रसाद के घर से रेड सैंड बोआ सांप, लोक अभियोजक एडवोकेट सत्यनारायण सैनी, मोचियों के कुएं के पास के घर से एक मॉनिटर लिजार्ड को सुरक्षित रेस्क्यू किया ।