बाघोली, मणकसास पंचायत के राजस्व गांव अडवाना के राउप्रावि में तीन कमरो में स्कूल चल रहा है। स्कूल में पानी की व्यवस्था नही होने पर अध्यापक टेंकरों से पानी मंगवाकर बच्चों को पिला रहे है। स्कूल में मौके पर पहुँचे पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी को अध्यापक व बच्चों ने समस्याओं से अवगत करवाया। सैनी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर सम्स्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया की अडवाना की मीडिल स्कूल में छात्र संख्या 100 के लगभग है । स्कूल में तीन ही कमरे रहने से बच्चों का पढऩे में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात होने से बच्चों को बाहर भी बैठाकर नही पढ़ाया जा सकता है । आसपास में लगे हैण्ड पम्प सूख जाने से पानी की भी समस्या बनी हुई है। इसके बाद भी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ा रहे है। इसको लेकर लोगो में रोष व्याप्त है।