जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा है कि देश में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जिले में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाला प्रत्येक व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करवाकर अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया कॉलेज में आयोजित ‘‘परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता’’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है, अतः नव मतदाता जागरुक होकर अपना मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि भारत की मतदान प्रक्रिया स्वच्छ, स्वस्थ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया है जिसके तहत 01.01.2018 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाला व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करवाकर मताधिकार प्राप्त करें तथा लोकतंत्र में अपनी सहभागिता दर्ज करावें। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट कीमती है अतः नव मतदाता अपने मताधिकार के महत्व को जाने एवं मतदान कर गर्व महसूस करें।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) श्वेता कोचर ने मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि 01.01.2018 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाला प्रत्येक छात्र-छात्रा अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाकर मताधिकार प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि देश, लोकतंत्र एवं सरकार के प्रति कर्तव्यपरायणता की पालना करते हुए मतदाता सूची में पंजीकरण से वंचित प्रत्येक नव मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करावें। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने एवं संशोधन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में ईवीएम के साथ ‘‘वी वी पैट मशीन’’ का प्रयोग कर नवाचार किया जायेगा। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या मधुरिमा भारद्वाज, निर्वाचन विभाग के शिवकुमार शर्मा, संजय गुप्ता, कॉलेज शिक्षक, एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र-छात्राएं उपथित थे।