132 केवी जीएसएस परिसर में एक सौ एक पौधे लगाएं
सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय 132 केवी जीएसएस परिसर में शनिवार को वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत वृक्ष मित्र सहायक अभियंता राजेंद्र प्रजापत के नेतृत्व में एक सौ एक नीम, शीशम, गुलमोहर,पीपल व शिरीष के एक सौ एक पेड़ लगाएं गये।विधुत प्रसारण निगम के निदेशक नरेंद्र सुवालका के इस वर्ष पूरे प्रदेश में 51 हजार पौधारोपण के निर्देशानुसार आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.चयनिका उनियाल, मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा, समाजसेवी बाबूलाल कुदाल , न्यूज संस्था के अध्यक्ष कन्हैयालाल स्वामी, सहायक अभियंता विश्वम्भर पुरोहित, कनिष्ठ अभियंता सुनील प्रजापत व पूर्व शिक्षिका विमला उनियाल ने भाग लिया। इस अवसर पर भंवरसिंह, मंजू कंवर , ममता बारूपाल Aenराजेन्द्र प्रजापत सहित जीएसएस स्टाॅफ के समस्त सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। वृक्षारोपण के पश्चात नेचर एनवायरमेंट एंड वाइल्डलाइफ सोसायटी न्यूज ताल छापर के गौरैया बचाओं अभियान के अंतर्गत जीएसएस परिसर में मिट्टी के घरौंदे लगाएं गये। ज्ञातव्य है कि विगत सात वर्षों में इस विशाल परिसर में अठाइस सौ पेड़ लगाएं गये है जिससे यह पूरा परिसर हरितिमा के रूप में विकसित हुआ हैं। वृक्षारोपण के पश्चात हुई अनौपचारिक संगोष्ठी में सभी ने अधिकाधिक वृक्षारोपण का संकल्प लिया।