रतनगढ़[नवरतन प्रजापत ] श्री तालवाले बालाजी श्याम मंदिर के प्रांगण में रविवार से होने वाली तीन दिवसीय श्याम कथा की आज शनिवार शाम ध्वज निशान तथा शोभा यात्रा कथावाचक मनुश्री महाराज के सानिध्य में निकाली। श्यामध्वज यात्रा में आज नगर के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । यात्रा से पूर्व हजारों ध्वजों की मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोचार के साथ मंदिर पुजारी धनराज इन्दोरिया व राकेश इन्दोरिया ने मुख्य यजमान आनन्दमंगल मिश्र से सपत्नी पूजा अर्चना कराई। निकाली गई शोभायात्रा में बैंड ,भगवान श्री कृष्ण, सालासर बालाजी, गोपीयों के सग कृष्ण की झांकियां भी शामिल थी । जो मुख्य बाजारों का भ्रमण करते हुए पुनःमंदिर प्रांगण पहुंची। शोभायात्रा में श्री श्याम कथा आयोजन समिति के सदस्य रघुनंदन धरेंद्र, प्रहलाद पारीक, सुशील इन्दोरिया विष्णु कुमार धर्ड गोतम महर्षि ,जय कुमार शर्मा, गिरधारी लाल बाजोरिया व पुजारी परिवार के सदस्यो सहित हजारों महिलाओं ने हाथों में श्याम ध्वज लेकर मंगल गीत गाए। कल रविवार से शुरु होने वाली श्याम कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा।