सीकर, सीकर में जिला परिषद सभागार तथा नीमकाथाना में शांति पैराडाईज में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का वर्चुअल रूप से होगा शुभारंभ जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की वी.सी लेकर व्यवस्थाओं के संबंध में दिये निर्देश सीकर,14 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में मंगलवार, 15 अगस्त, 2023 को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ होगा। सीकर में जिला परिषद सभागार तथा नीमकाथाना में शांति पैराडाईज में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का मुख्यमंत्री वर्चुअल रूप से अपराह्न 3.30 बजे शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की वी.सी के माध्यम से जिम्मेदारियां तय करते हुए समयबद्ध समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये है कि योजना के शुभारंभ पर जिले के प्रत्येक राशन दुकानों पर कम से कम सौं फूड पैकेट लाभार्थियों को वितरण कर योजना का भव्य रूप से शुभारंभ किया जाये। उन्होंने निर्देश दिेये है कि सभी अधीशाषी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लेवे की सभी राशन दुकानों पर पेंट, फ्लेक्सी, स्टेण्डी, बैनर लगाया जाना, उद्घाटन करने वाली महिला का चयन तथा मिठाई वितरण की व्यवस्थाएं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में राजीविका, आंगनबाडी की महिलाओं को आमंत्रित किया जाये।
उन्होंने बताया कि गरीब एवं वंचित आमजन को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों के लिए यह योजना लागू की है। जिला कलेक्टर ने सभी उचित मूल्य की दुकानों पर फूड पैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
फूड पैकेट में मिलेगी यह खाद्य सामग्री
मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत वितरित किये जाने वाले फूड पैकेट में एक लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल, एक किलो आयोडीन नमक, एक किलो चीनी, एक किलो चना दाल, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 100 ग्राम मिर्च पाउडर एवं 50 ग्राम हल्दी पाउडर दिया जाएगा।