झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर, स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में ‘‘सोशल मीडिया – वरदान या अभिशाप’’ टॉपिक पर इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अक्सा पुत्री मो. आवेश ने प्रथम स्थान, कशिश मोदी पुत्री कुशाल मोदी ने द्वितीय स्थान व सिया पुत्री मनोज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने प्रथम स्थान विजेता को नगद पाँच सौ रुपये, द्वितीय स्थान विजेता को नगद दो सौ पचास रुपये व तृतीय स्थान विजेता को नगद सौ रुपये का पुरुस्कार दिया। पुरुस्कृत करते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया सूचना विचारों और ज्ञान के साथ-साथ मनोरंजन का भी साधन है। सोशल मीडिया हमें अपने विचारों को प्रकट करने की पूर्ण आजादी देता है। अगर सोशल मीडिया का सही तरीके से उपयोग किया जाये तो यह मानव जाति के लिए वरदान साबित हो सकता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें भी इन विजेताओं से आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्राचार्य शुभकरण खीचड़ व समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।