झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा स्थापित संस्थानों मे किया ध्वजारोहण

बगड़, आज शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी माहेष्वरी फार्मसी काॅलेज एवम् बगड़ इंस्ट्यूट फाॅर ट्रेनिंग ऑफ़ ट्रेर्नस मे संयुक्त रूप से 77वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर मनाये जा रहे ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत देश की अखण्ता, एकता व अच्छे नागरिक के कर्तव्यों को निभाने की शपथ लेते हुए देश को 2047 तक विकसित देशो की श्रेणी मे लाने का सपना साकार करने की शपथ ली गई। सी.ई.ओ. विकास खटोड़ एवं तीनों संस्थानों के प्राचार्यो द्वारा परिसर मे ध्वजारोहण किया। सी.ई.ओं विकास खटोड़ ने सभी स्टाफ सदस्यों एवं प्रशिक्षणार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं देश के उज्जवल भविष्य निर्माण में प्रशिक्षणार्थियों को देश हित में कार्य करने की प्रेरणा दी। आई.टी.आई अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने सभी को 77वंे स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए ज्ञात-अज्ञात स्वतन्त्रता सैनानियों को नमन कर याद किया। बगड आई.टी.ओ.टी प्राचार्य कुम्भाराम ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की कुरितियांे एवं अपने स्वार्थ को छोड़ कर देश हित मे काम करते हुए अगर सभी अपने कर्तव्यों का सही से निर्वाह करेगंे तो देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी पूर्ण होगी। कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी काॅलेज के प्राचार्य विवेक कौशिक कहा कि देश के प्रति हमेशा सम्मान रखना चाहिए तथा अपने दायित्वों का हमेशा पालन करना चाहिए। टेªनिंग आफिसर लोकेश सैनी ने कविता के माध्यम से देश एवं समाज मे हो रही कुरितियों पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर नवीन सैनी, स्टाॅफ एवं प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button