झुंझुनूताजा खबरराजनीति

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने महाविद्यालय बीएलओ को सौंपा ज्ञापन

एबीवीपी इकाई ने उग्र आंदोलन की चेतावनी

उदयपुरवाटी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य की अनुपस्थिति में महाविद्यालय के बीएलओ को ज्ञापन दिया। एबीवीपी नगर मंत्री प्रदीप सैनी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से महाविद्यालय अस्थाई रूप से सरकारी खेल मैदान में संचालित है। जिससे महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को अनेक समस्याओं एवं गहन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से पूर्व में भी कई बार अवगत करवाया जा चुका है आज फिर कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन द्वारा अवगत करवाया गया है कि महाविद्यालय को जल्द से जल्द नवनिर्मित भवन में संचालित किया जाए, अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता महाविद्यालय परिसर में उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। आंदोलन का मुख्य कारण कॉलेज प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा। ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष रणवीर सिंह, राहुल सैनी, दीपक सैनी, रोहित शर्मा, राजवर्धन सिंह शेखावत, अरविंद मीणा, भूपेंद्र, दीया कनवा, प्रिया कटारिया, करिश्मा गुर्जर सहित एबीवीपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button